हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो बेटों संग मां ने जहर खा लिया. जिससे महिला और एक बेटे की मौत हो गई. जबकि छोटे बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने दोनों के शवों को घर के पास से बरामद किया है. जिससे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरा मामला मुस्करा इलाके का है. युवती 10 साल पहले प्रेम प्रसंग में पड़कर अपने प्रेमी के घर छोड़कर भाग गई थी. और बिना शादी किए दो बच्चों की मां बन गई. लेकिन प्रेमी के साथ युवती का विवाद हुआ, जिसकी वजह से प्रेमी ने युवती को घर से बाहर निकाल दिया था.
बताया जा रहा है कि प्रेमी के घर से निकाले जाने के बाद युवती अपने मां के पास आ गई थी. जहां युवती के बिना शादी के मां बनने के बाद लोगों से अक्सर ताने सुनने पड़ते थे. जिससे तंग आकर युवती ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिसके चलते मां और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एक महिला और बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं छोटे बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक