मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के इंदिरा नगर सुपेला स्थित किराए के मकान में बीएसएफ जवान की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. महिला का शव घर की छत से लटका हुआ पाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच में जुटी हुई है. यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. हालांकि दो दिन बीत जाने के बाद भी महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार, रीजनल हेडक्वाटर ऑफिस भिलाई में पदस्थ बीएसएफ जवान संतोष सिंह राजपूत की पत्नी की लाश 20 जून की देर रात इंदिरा नगर सुपेला स्थित किराए के मकान में मिली थी. मृतिका के शव का दो दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस को मृतिका के परिजनों का इंतजार है. मृतका का नाम पिंकी सिंह (28 वर्ष) बताया जा रहा है.
बता दें कि बीएसएफ जवान संतोष सिंह रविवार 16 जून को ही नए किराये के मकान में रहने आया था. इससे पहले वह भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. जिसके बाद वार्ड 12 के इंदिरा नगर सुपेला में किराए से मकान लिया था. पुलिस ने महिला पक्ष के परिजनों के नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक