शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में गौ संरक्षण को लेकर सरकार की तमाम कवायदों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते छह माह में गौवंश से संबंधित अपराधों में 575 मामले दर्ज हुए हैं. पीएचक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम ,नीमच में सबसे ज्यादा गोवंश का अवैध परिवहन हो रहा है. बजरंग दल और हिंदू संगठनों की छापामार कार्रवाई में रोजाना ही तस्करों से गोवंश को मुक्त कराने के मामले सामने आ रहे हैं.
इधर, सिवनी 57 गायों की गला रेत कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने माना कि गायों को तस्करी के लिए अन्य स्थान पर ले जा रहा था. सिवनी से नागपुर और हैदराबाद की तस्करी का खुलासा भी पुलिस ने पकड़े गए सात आरोपियों से पूछताछ में किया. लगातार गोवंश से जुड़े अपराधों को लेकर पूर्व विधायक और मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में पहले स्थान पर है, जहां से गोवंश की तस्करी की जा रही है. बीते 20 सालों से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार इन अपराधों में लगाम लगाने में नाकाम रही है.
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों और बीजेपी नेताओं के संरक्षण में गोवंश की तस्करी और दुर्गति के मामले सामने आ रहे है. कमलनाथ सरकार में खोली गई गोशालाओं को भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. बीजेपी नेताओं की शह में ही अब प्रदेश में नया माफिया तंत्र चुनौती दे रहा है. जिसका नाम गो माफिया है. देश में जितनी भी बीफ से जुड़ी कंपनियां है वह सब बीजेपी से जुड़े लोगों की है. गोवा में बीजेपी सरकार ही खुले आम बीफ परोसने का काम कर रही है.
उधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने माना कि प्रदेश में गोवंश तस्करी और उनसे जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ सीमावर्ती इलाकों में इस प्रकार से एक षड्यंत्रकारी गिरोह का बात सामने आई है. सरकार प्रदेश में तस्करी अभियान भी चला रही है. एसपी और कलेक्टर निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न लोगों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की करें. बीजेपी ने यह भी कहा कि गोवंश को लेकर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी यह देखना चाहिए कि उसके ही नेता केरल में सड़कों पर गाय कट करके प्रदर्शन करते हैं. गौ रक्षकों पर गोलियां चलाने वाली सरकार भी कांग्रेस की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक