रायपुर. अभनपुर के ग्राम सुंदरकेरा में आज गिट्टी से भरे हाईवा ने बाइक सवार को चपेट में लिया. हादसे में बाइक सवार युवक और बच्चे की हालत गंभीर हैं. घायलों को संजीवनी 108 से रायपुर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एएसआई ने आरोपी हाईवा चालक को अपने साथ ले जा रहे थे, तभी ग्रामीण आक्रोशित होकर एएसआई को पीट दिया, जिसके चलते गोबरा नवापारा सहित आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई. हालत को देखते हुए सुंदरकेरा में धारा 144 लागू कर दी गई.
अभनपुर के ग्राम सुंदरकेरा में गुरुवार शाम 7 बजे गिट्टी से भरी हाईवा एक बाइक को अपनी चपेट में लेकर पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवक और छोटा बच्चा हाईवा के नीचे दब गए. घायल युवक सुंदरकेरा में अपनी ससुराल आया हुआ था. दुर्घटना का पता लगते ही ग्रामवासी भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. ग्रामवासियों ने हाईवा चालक को पकड़ कर घटना की जानकारी संजीवनी के साथ-साथ गोबरा नवापारा पुलिस को दी.
गोबरा नवापारा से एसआई एसके साहू अपने सिपाहियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह हाईवा के नीचे दबे युवक व बच्चे को निकालकर संजीवनी के माध्यम से अभनपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया. साथ ही ग्रामीणों की चंगुल से निकाल कर आरोपी चालक को ले जाने लगे, इससे ग्रामीण भड़क उठे और आरोपी को सजा देने की बात कहते हुए उनके हवाले करने की मांग करने लगे, लेकिन एएसआई ने आरोपी को ग्रामीणों के हवाले करने से इंकार कर दिया, जिससे ग्रामीणों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने एएसआई को ही पीटना शुरू कर दिया.
बात बिगड़ती देख मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद तत्काल आसपास के थाने तथा डायल 112 के पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने आते ही लाठियां भांजनी शुरू कर दी. गांव में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है पुलिस आरोपियों की धरपकड़ भी हुई है.