CG Morning News: रायपुर. पेण्ड्रा जिले में मानसून की पहली बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी झुलस गए. झुलसे युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के रहने वाले तीन दोस्त मना सिंह, नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव अपने गांव मझगवां से बगड़ी जलाशय मछली पकड़ने निकले थे. जब ये तीनों मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद तीनों साथी बारिश से बचने के लिए बगड़ी जलाशय से सेवरा की ओर जाने वाले सड़क किनारे एक बड़े से बरगद के पेड़ के नीचे रुक गए. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे मना सिंह की मौके पर मौत हो गई वहीं नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव झुलस गए. जिसके बाद गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर सभी को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मना राम को मृत घोषित कर दिया. यह जबकि नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव जो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए थे उनका इलाज शुरू किया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ब्लॉक खत्म 30 रद्द ट्रेनें फिर से चलेंगी

अनूपपुर कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चलने के कारण 17 दिनों से लिया जा रहा ट्रेनों का ब्लॉक खत्म कर दिया गया है. इससे छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाले सैकड़ों रेल यात्रियों की परेशानी दूर होगी. क्योंकि काम चलने की वजह से 30 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. आज उनका परिचालन शुरू कर दिया गया है. रेलवे अफसरों के अनुसार कटनी रूट की 97 किमी तीसरी रेल लाइन तैयार हो गई है. इससे कनेक्टिविटी के साथ ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. ब्लॉक की वजह से नागपुर, सिकंदराबाद और भोपाल की ट्रेनें भी प्रभावित हुई थी. अब इस रूट पर भी ट्रेनें पहले के जैसे ही चलेंगी.

राजधानी में आज

अघोर महोत्सव

मनसा तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अघोर पीठ श्रीधाम सुमेरू मठ में अघोर महोत्सव के अंतर्गत पीठाधीश रुद्रानंद प्रचण्ड वेग के सानिध्य में प्रातः 4 बजे, प्रातः 10 बजे, शाम 4 बजे एवं रात्रि 10 बजे क्रमशः शक्ति योग ध्यान, योनि कुंड हवन एवं श्रीयज्ञ साधना. साथ ही मध्य रात्रि 2 बजे अग्निहोत्र अनुष्ठान व प्रातः 5 बजे पारद निर्मित रसेश्वर शिवलिंग का अभिषेक.

व्याख्यानमाला

श्रीसुदर्शन प्रेरणा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंचम सरसंघचालक सुदर्शन स्मृति में व्याख्यानमाला, पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जीई रोड में शाम 5 बजे से.

हरे माधव भजन योग

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर कटनी की रायपुर शाखा द्वारा हरे माधव भजन योग, सिंधी धर्मशाला गली नंबर-5 तेलीबांधा में सुबह 7 से 9 बजे तक.

भागवत कथा

पं. शशांक देशपांडे की वाणी से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत गोवर्धनधारण लीला, अन्नकूट, रुक्मणी स्वयंवर के प्रसंग, श्रीगणेश मंदिर के सामने अग्रसेन चौक स्थित ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल परिसर में शाम 4 से 7 बजे तक.

ठेठवार समाज की बैठक

ठेठवार यादव समाज रायपुर राज की बैठक, समाज के मुख्यालय महादेव घाट रायपुरा में दोपहर 12 बजे से.

राजयोग अनुभूति शिविर

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा निःशुल्क राजयोग शिविर, विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर व चौबे कॉलोनी स्थित सेवा केन्द्र में प्रतिदिन दो सत्रों में सुबह 7 से 8 एवं शाम को 7 से 8 बजे तक.

कला प्रदर्शनी नवा अंजोर

अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रमोद साहू के नेतृत्व में छपाक आर्ट फाउंडेशन की विविध विधाओं पर आधारित 50 कलाकृतियों की वार्षिक कला प्रदर्शनी नवा अंजोर, मैग्नेटो मॉल में दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक.