जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में ईदगाह में गेट बनाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया. शुक्रवार रात दो संप्रदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई.  उपद्रवियों ने एक दुकान और ट्रैक्टर को आग लगा दी. जीप में तोड़फोड़ हुई. घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हुए हैं.

फिलहाल, 40 लोगों को हिरासत में लाया गया है, जबकि 200 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल वहां हालात नियंत्रण में हैं. जोधपुर पुलिस फिलहाल पूरे सूरसागर इलाके में ड्रोन के जरिये निगरानी कर रही है. जोधपुर के पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले अलग-अलग  संप्रदाय के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, जो उस समय शांत हो गया. बाद में बच्चों का यह झगड़ा ईदगाह में दुकान बनाने के विवाद से जुड़ गया. एक समुदाय यहां दुकान बनाने के खिलाफ था. इसी बात पर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए.

चार घंटे तक होती रही पत्थरबाजी

करीब चार घंटे तक दोनों समुदायों के लोगों में झड़पें चलती रहीं और लोग पत्थर फेंकते रहे. आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों समुदायों के लोगों को तितर-बितर किया और हालात पर काबू पाया.