T20 World Cup 2024, Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वो एक के बाद एक बड़े-बड़े कारनामे कर रहे हैं. अब उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में दो-दो हैट्रिक लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं.
T20 World Cup 2024, Pat Cummins: टी20 विश्व कप 2024 में पैट कमिंस (Pat Cummins) कमाल कर रहे हैं. इस सीजन सुपर 8 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया और ऑस्ट्रेलिया टीम को 21 रनों से हरा दिया. भले ही कंगारू यह मैच हार गई हो, लेकिन तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और इस मैच में 6 स्पेशल कीर्तिमान रच दिए. पैट कमिंस ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था, जिसे उन्होंने अगले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी दोहरा दिया. कमाल की बात ये है कि इन दोनों मैचों में कमिंस ने 2 ओवरों में हैट्रिक पूरी की.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) अब आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 2 मैचों में लगातार 2 हैट्रिक पूरी की हैं. कमिंस ने 17.6 ओवर में राशिद खान का विकेट लिया था, फिर जब वो अगला ओवर लेकर आए तो उन्होंने करीम जन्नत को पहली बॉल पर आउट किया और फिर दूसरी बॉल पर गुलबदीन नाइब को चलता किया. इस तरह 2 ओवरों में हैट्रिक पूरी की.
पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बनाए ये खास रिकॉर्ड
- T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
- T20 विश्व कप में में दो-दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं.
- T20 World Cup 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
- T20I में लगातार दो मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने हैं.
- T20 फॉर्मेट में 2 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 5वें बॉलर बने हैं.
- T20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं.
T20I में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
मार्क पावलोविच (दक्षिण अफ्रीका)
वसीम अब्बास (माल्टा)
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कंगारू टीम ने 20 ओवरों में अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया, लेकिन फिर दिग्गजों से सजी ये टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई और 127 रन ही बना सकी. अफगान टीम के लिए नवीन उल हक और गुलबदीन नईब इस जीत के हीरो बने, जिन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया. गुलबदीन ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके, जबकि नवीन ने अपने 4 ओवर्स में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक