इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आए दिन असमय लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला नर्मदापुरम जिले का है जहां एक बस पलट गई, जिससे बस में सवार 15-16 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार बस बोदल कछार छिंदवाड़ा से पिपरिया आ रही थी, तभी मटकुली के आगे सिद्ध बाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते की चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे यात्रियों को बस रसे बाहर निकाला गया। शुक्र है इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। बस में सवार 15-16 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मामला स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र पिपरिया का है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m