लखनऊ. आकाश आनंद की बहुजन समाज पार्टी (BSP) में धमाकेदार वापसी हुई है. आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद वापस मिला है. आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी भी बनाए गए. आकाश आनंद फिर से मायावती के उत्तराधिकारी होंगे.
बताया जा रहा है कि आकाश आनंद अब देशभर में BSP को मजबूत करने के लिए निकलेंगे. यूपी के मामलों में फिलहाल आकाश का दखल कम रहेगा. बीएसपी की बैठक में मायावती ने खुला एलान कर दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी आकाश आनंद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. शनिवार को आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया गया. बसपा ने इसके लिए अपने 13 स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की.
बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती का नाम है और दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है. ऐसे में अंदाजा लग गया था कि आकाश आनंद की राजनीति में एक बार फिर एंट्री हो गई है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान आकाश आनंद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में थे. उनके विवादित बयानों को लेकर मायावती ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था. मायावती ने एक बयान जारी कर कहा था कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक