रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में मानसून के आगमन के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. लेकिन ऐसे कई गांव हैं, जहां अब भी बारिश नहीं हुई है. ऐसे में स्थानीय लोग अब पुरानी परंपरा अनुसार टोटकों की मदद ले रहे है और इंद्रदेव को मनाने में जुट गए है. सरदारपुर तहसील के दसई गांव में बारिश नहीं होने से ग्रामीणों ने एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया. ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी.
दरअसल, दसई क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों के साथ ही आमजन भी चिंतित हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने पूर्वजों के अजमाए चले आ रहे टोटके की मदद ली. आज रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण दसई स्थित गंगा जलिया मुक्ति धाम पर एकत्रित हुए. जहां गांव के अंतर सिंह को गधे पर उल्टा बैठाकर करीब 7 से 8 बार मुक्तिधाम पर घुमाया गया.
Seoni News: बारिश से कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से युवती की मौत
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र भर से ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीण दिलीप पाटीदार और गोकुल पाटीदार ने बताया कि उनके पूर्वज भी बारिश नहीं होने पर ऐसा टोटका करते थे. उनका मानना है कि गांव के किसी व्यक्ति को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है.
किराना दुकान में मदिरा की बिक्री, BJP पार्षद पर FIR, होम डिलीवरी करवा रहे थे नेताजी, अवैध शराब जब्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक