इमरान खान, खंडवा। नीट परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद अब राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की सुरक्षा में और कसावट कर दी गई है। खंडवा में आज आयोजित परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। केंद्र पर परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित कर दिया गया। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रही। वहीं दूसरी पाली में 2:15 से शाम 4:15 तक चलेंगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्र पर 1807 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले के बाद परीक्षा केंद्र पर सख्ती भी देखने को मिल रही है। केंद्रों पर परीक्षार्थी धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ का बैंड, हाथ में बंधे बंधन आदि उतरवा दिए।इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रखा गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आए। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष – में प्रवेश प्रतिबंध रहा।
राज्य आयोग के पत्र के अनुसार पॉलिटेकनिक कॉलेज सिहाड़ा रोड में 350 परीक्षार्थी, जीडीसी और सुंदरबाई गुप्ता में 400-400 अभ्यर्थी को बैठने के लिए कहा। एमएलबी में 300 और उत्कृष्ट विद्यालय में 350 अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जाकर खुद निरीक्षण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नीट परीक्षा में पेपर लीक की मुद्दा आज पूरे देश में छाया है। इसे लेकर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी के मन में भी काफी सवाल थे। उनका कहना था कि सरकार इसको लेकर कोई ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे यह सब चीज रुक जाए। इससे छात्रों का भविष्य खराब होता है। जो बच्चे एग्जाम की तैयारी करके आए हैं, उन्हें भी ऐसे फर्जीवाड़े के बाद जब परीक्षाएं रद्द होती है तो उनका समय, पैसा जैसी कई चीजें खराब होती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक