Gautam Adani Salary: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 9.26 करोड़ रुपये का वेतन मिला है। गौतम अडानी का वेतन सुनील भारती मित्तल (2022-23 में 16.7 करोड़ रुपये), राजीव बजाज (53.7 करोड़ रुपये), पवन मुंजाल (80 करोड़ रुपये), एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम और इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल एस पारेख से काफी कम है।

समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी को वेतन के रूप में 2.19 करोड़ रुपये और अन्य भत्ते के रूप में 27 लाख रुपये का भुगतान किया। एईएल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उनका कुल वेतन 2.46 करोड़ रुपये पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की तुलना में 3% अधिक है। इसके अलावा गौतम अडानी को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड से 6.8 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

अडानी दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

ब्लूमबर्ग के रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 23 जून तक उनकी निजी संपत्ति ₹8,85,767 करोड़ है। गौतम से ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी इस सूची में 12वें नंबर पर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति ₹9,27,549 करोड़ है।

अडानी पोर्ट्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 76% बढ़ा

अडानी पोर्ट्स ने 2 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ यानी नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 76.87% बढ़कर ₹2,014.77 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ ₹1,139.07 करोड़ रहा था। जबकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹2,208.21 करोड़ था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 8.76% की कमी आई है।

गौतम अडानी कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं

गौतम अडानी अडानी पोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1998 में इस कंपनी की स्थापना की थी। गौतम अडानी के बेटे करण अडानी कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता हैं। कंपनी में 1900 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अडानी पोर्ट्स की सहायक कंपनी है।

वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 32% बढ़ा

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3,240.78 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 23 में अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 2,472.94 करोड़ रुपये था। एक साल में इसमें 32% की बढ़ोतरी हुई है।