BBPS Activate Bank Details: 1 जुलाई से आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए प्रोसेस किए जाएंगे। इसके लिए बैंकों को BBPS कंप्लायंस इनेबल करना होगा।
अब तक कुल 34 बैंकों में से सिर्फ 8 ने ही BBPS कंप्लायंस इनेबल किया है। 26 बैंकों ने इसे इनेबल नहीं किया है। इन 26 बैंकों में HDFC, ICICI और Axis भी शामिल हैं, जिन्होंने 5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इसमें HDFC बैंक के 2 करोड़, ICICI बैंक के 1.7 करोड़ और Axis बैंक के 1.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
पेमेंट इंडस्ट्री ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि पेमेंट इंडस्ट्री ने डेडलाइन को 90 दिन बढ़ाने की मांग की है। पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले में RBI में याचिका दायर की है। हालांकि, नियामक ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
एनपीसीआई ने बनाया बीबीपीएस
यूपीआई और रुपे की तरह बीबीपीएस को भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग निगम (एनपीसीआई) ने बनाया है। भारत बिल-पे एक इंटरफेस है, जो क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क, भीम, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे एप पर उपलब्ध है। इसके जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा।
विदेश में लग सकता है 20% टैक्स
विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च करना टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) के दायरे में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ने के साथ ही क्रेडिट कार्ड से खर्च भी बढ़ रहा है।
ऐसे में रिजर्व बैंक लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम में बदलाव पर काम कर रहा है। अगर इसे लागू किया जाता है तो क्रेडिट कार्ड से 7 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने वालों को 20% टीसीएस देना होगा।
बैंकों के क्रेडिट कार्ड में BBPS एक्टिव नहीं
HDFC बैंक
ICICI बैंक
एक्सिस बैंक
यस बैंक
IDFC फर्स्ट बैंक
फेडरल बैंक।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक