निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई. जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बरघाट थाना क्षेत्र के मूंडापार की है. जहां रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर एक टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. हालांकि, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है बाइक सवार युवक की बाइक रोड से उतर गई. वापस रोड पर जब बाइक आई तो बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने आ रही टैंकर ने बाइक सवार युवक को उड़ा दिया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m