मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जुआ खेलने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 68 हजार रुपए जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, कल कचनार थाना क्षेत्र में चल रहे जुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. क्षेत्र में चल रहे जुए लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी. कुछ लोगों ने यह वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए थे. जब इस वीडियो को एसपी विनीत कुमार जैन ने देखा तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जुआ खेलने वाले 8 को धर दबोचा और उसने 68 हजार रुपए जब्त किया है.

गौहत्या को लेकर आक्रोशः राष्ट्रमाता का दर्जा और गौहत्या कांड के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कल दंडवत प्रणाम यात्रा

वहीं पुलिस ने जुआ खिलाने वाले दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य मास्टरमाइंड अरविंद यादव अभी फरार है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है.

दो पक्षों में मारपीट, VIDEO: कुल्हाड़ी और फावड़े से किया हमला, एक महिला घायल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m