शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) से मुलाकात करेंगे। सीएम आज जबलपुर (Jabalpur) के दौरे पर रहेंगे। जहां वे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस (Rani Durgavati Balidan Diwas) कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम मोहन सुबह 8:30 बजे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मुलाकात करेंगे। CG एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 2:55 बजे जबलपुर से भोपाल पहुंचेंगे। दोपहर 3:15 बजे मंत्रालय में आगामी बजट पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इस मीटिंग में इंडस्ट्रीयल समिट, रीजनल समिट पर बातचीत करेंगे। पिछली इंडस्ट्रीयल समिट, रीजनल समिट की समीक्षा भी करेंगे।

CM मोहन ने अधिकारियों को बांटे विभाग: इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला सबसे ज्यादा पावर, किसका घटा वेटेज

बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

आज कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष से बागी विधायकों की शिकायत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष सदस्यता निरस्त करने के लिए पत्र भेजेंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे प्रमाण के साथ और नियम के साथ सबूत देने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट के दलबदल को लेकर जो आदेश और नियम है, उन्हीं को ध्यान रख शिकायत करेंगे।

24 जून महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

इसके बाद बागी विधायकों को लेकर आखिरी फैसला विधानसभा अध्यक्ष को होगा करना। कांग्रेस सदन में बागी विधायकों को अपने पक्ष में नहीं बिठाएगी। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हुए है। दोनों नेताओं ने भाजपा में जाने के बावजूद विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m