कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग के फाइनल मैच के दौरान बवाल हो गया। श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री को लेकर भारी संख्या में भीड़ के रूप में युवा महिला और बच्चे इकट्ठे हो गए। इस दौरान जब मशहूर आईपीएस मनोज शर्मा (12TH फेल फ़िल्म) अपनी पत्नी के साथ VVIP गेट पर पहुंचे तो भीड़ में फंस गए। उन्हें भीड़ से सुरक्षित निकाल कर अंदर एंट्री कराने और युवाओं के हंगामे को नियंत्रित करने के पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। युवाओं ने भी पुलिस और आम लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते दर्जनों युवा घायल हो गए, जिनमें एक युवक लहूलुहान भी हो गया तो वहीं पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, ग्वालियर में रविवार को मध्य प्रदेश लीग 2024 का फाइनल मुकाबला भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच खेला गया। आयोजकों ने शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में सभी की एंट्री निशुल्क रखी थी। यही वजह रही कि ग्वालियर शहर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग फाइनल मुकाबला देखने पहुंच गए। स्टेडियम के अंदर जितनी भीड़ मौजूद थी उससे कई गुना ज्यादा स्टेडियम के बाहर लोग मौजूद थे।
‘सोम डिस्टलरी है MPL सिंधिया कप का स्पॉन्सर’, कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- इस नाम से कर रहा प्रमोट
ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले पुलिस ने ऑल हटाना शुरू किया, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए और इस बीच मशहूर आईपीएस मनोज शर्मा अपनी पत्नी और दोस्त के साथ VVIP गेट पर भीड़ में फंस गए तब उन्हें सकुशल भीड़ में से निकलते हुए अंदर स्टेडियम में पहुंचने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कमलेश गुर्जर नाम का युवक गंभीर घायल हो गया। उसके सर पर गंभीर चोट आने के साथ नाक पर गहरा घाव आया, खून से लथपथ वह मेडिकल मदद के लिए स्टेडियम के साइड पर बैठ गया। कमलेश का कहना है कि भीड़ बहुत ज्यादा थी और अचानक पुलिस ने लाठियां मारना शुरू कर दिया जिसके चलते वह घायल हो गया।
विवादों से हुई MPL सिंधिया कप की शुरुआत: ग्वालियर स्टेडियम में जमकर चले लात-घूंसे, Video Viral
गौरतलब है कि आईपीएल की तर्ज पर MPL 2024 के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटीज, चीयर गर्ल्स और शानदार आतिशबाजी के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया। जिसके चलते क्रिकेट प्रेमी शहर से दूर नवनिर्मित शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि लाइट चार्ज पर कोई भी पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। तो वही लंबे अरसे के बाद ग्वालियर में आयोजित हुए बड़े खिताबी टूर्नामेंट के दौरान लाठी चार्ज, पथराव और उसके बाद घायलों की तस्वीर ने आयोजकों की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक