Rajasthan News: फलोदी जिले के लोहावट कस्बे के एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। वृद्ध को पिछले दिनों से अपनी रेहड़ी के साथ भंगार बाबा के नाम से जाना जा रहा था।

कई युवाओं ने उनको लेकर इंस्टाग्राम पर मीम की रील्स बनाकर अपलोड कर दिये। जिसमें वो गुस्सा करते दिख रहे थे। रविवार शाम को भी कुछ लोग उनको चिढ़ा रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली।

लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मौका स्थल पर एक रेहड़ी मिली, जिसमें कुछ पुराना सामान भी मिला। उसके पास प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत निवासी चौहटन बाड़मेर के दस्तावेज मिले हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले एक जापानी पर्यटक मगुनी जब यहां आई थी तो उन्होंने बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा तो मदद के लिए पूछा था। उस पर वृद्ध ने कहा था कि ‘भंगार लेनो है थारे?’ वृद्ध के इस बात का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद से वृद्ध को इसी बात पर चिढ़ाया जा रहा था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर उनके मीम्स वायरल किए जाने लगे लोग उन्हें भंगार बाबा कहने लगे थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें