लुधियाना. लुधियाना में नशे में धुत पंजाब पुलिस के एएसआई ने तेज रफ्तार कार से पीसीआर ड्यूटी पर तैनात दो कर्मियों को रौंद डाला. हेड कांस्टेबल आकाशदीप की पर ही मौत हो गई जबकि एएसआई सतनाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
थाना सलेम टाबरी पुलिस ने डिवीजन दो में तैनात आरोपी एएसआई बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार देर रात पीसीआर कर्मी एक दुकान के बाहर खड़े होकर आइसक्रीम खा रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी और करीब 15 मीटर तक घसीटती ले गई. सामने एक अन्य गाड़ी आने पर आरोपी ने कार रोकी. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. सिर पर कार चढ़ने की वजह से हेड कांस्टेबल आकाशदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
एएसआई सतनाम सिंह को डीएमसी लुधियाना में भर्ती करवाया गया है. वहीं एसएचओ इंस्पेक्टर जयदीप जाखड़ ने बताया कि आरोपी बलविंदर इस कद्र नशे में धुत था कि उसे हादसे के बारे में पता ही नहीं था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक