राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रियों के छह महीने के काम काज की रिपोर्ट कार्ड दिल्ली शीर्ष नेतृत्व को भेजने पर सिसायत शुरू हो गई है। मामले को लेकर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि- मंत्रियों ने कुछ काम किया हो तब तो रिपोर्ट कार्ड देंगे। तबादला के अलावा प्रदेश में कोई काम हुआ ही नहीं है। सारे मंत्री तबादला में लग रहे। समीक्षा जैसा अब कोई मंत्रियों के पास मामला ही नहीं है।कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि- बीजेपी समय-समय पर आकलन करती है। जनता से किए गए वादे बीजेपी पूरा करती है। कहा कि- मंत्री भी खुद समीक्षा कर रहे हैं।

‘Congress में पैसे से मिलता है टिकट’: BJP में जाने को लेकर रामनिवास रावत का बड़ा बयान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m