लखनऊ. आकाश आनंद (Akash Anand) की बहुजन समाज पार्टी (BSP) में धमाकेदार वापसी हुई है. आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद वापस मिला है. आकाश आनंद मायावती (Mayawati) के उत्तराधिकारी भी बनाए गए. आकाश आनंद फिर से मायावती के उत्तराधिकारी होंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान आकाश आनंद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में थे. उनके विवादित बयानों को लेकर मायावती ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था. मायावती ने एक बयान जारी कर कहा था कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को ‘अपरिपक्व’ बताते हुए यह निर्णय लिया था. हालांकि यूपी में हुई करारी हार के बाद आकाश आनंद की फिर बहाली हो गई है. इसके पीछे प्रदेश में भीम आर्मी चीफ एवं नागीना सीट से सांसद चंद्रशेखर रावण क़ी सक्रियता माना जा रहा है.
राजनीतिक पड़ितों का मानना है कि आजाद समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित जीत के चलते मायावती ने फिर से भतीजे की पार्टी में एंट्री कराई है. इस बार मायावती ने विधानसभा उपचुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं.
क्या आकाश अब ‘परिपक्व’ मान लिए गए?
ज्यादातर देखा गया है कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती थी. मगर इस बार वजूद बचाने क़ी जंग में यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी है. हालांकि राजनीतिक पंडितों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया है कि क्या आकाश अब ‘परिपक्व’ मान लिए गए?
AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने क्या है?
AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने आकाश आनंद को एक्स पर बधाई दी है. वकार ने आकाश आनंद को सभी पदों पर बहाल होने की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है आकाश मुस्लिमों का सम्मान करेंगे. बहन जी की तरह मुस्लिमों पर लांछन नहीं लगाएंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक