उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नवा में दो पुलिसकर्मियों के बीच प्यार हो गया. जैसे ही इश्क परवान चढ़ा ताे कांस्टेबल ने दूरी बना ली. इसके बाद महिला सिपाही ने अपने प्रेमी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी. तब जाकर कांस्टेबल राजी हुए और सोमवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
उन्नाव के सदर कोतवाली में तैनात महिला और पुरुष कांस्टबेल ने सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए. बाराती और घराती दोनों खाकी ही रही और मंदिर में विवाह संपन्न हुआ. यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही. जहां खाकी की मौजूदगी के बीच एक मंदिर में कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी और सिपाही की रीति-रिवाज के साथ शादी हुई. इस दौरान महिला आरक्षी फफक कर रोती दिखाई पड़ी. बताया जा रहा है कि शादी के दौरान महिला आरक्षी के परिवार से कोई मौजूद नहीं था.
मंदिर में हुई दोनों की शादी
कोतवाली में तैनात एक सिपाही का कोतवाली में ही तैनात एक महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि कुछ समय बाद सिपाही ने महिला सिपाही से दूरी बनाना शुरू कर दिया और शादी करने से मना कर दिया था. इसके बाद महिला सिपाही ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपी सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान सिपाही ने मामले की गंभीरता को समझते हुए महिला सिपाही से शादी करने का प्रस्ताव रखा. सोमवार को दोनों की सहमति से खाकी की निगरानी में गोकुल बाबा स्थित मंदिर में रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हुई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक