Rajasthan News: जयपुर. विधानसभा उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव में दो सीटें मिली तो गठबंधन करूंगा. बेनीवाल ने महिला आरक्षण मुद्दे पर भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा पर भी जुबानी हमला बोला है. गौरतलब है कि बेनीवाल खींवसर के अलावा देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी गठबंधन में अपना प्रत्याशी उतारना चाहते हैं.
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस से नाराजगी की खबरों पर बेनीवाल ने कहा कि मुझे गठबंधन की जरूरत नहीं थी, लेकिन भाजपा को हराने के गठबंधन कर चुनाव लड़ा. कांग्रेस के कुछ नेता आरएलपी से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और आरएलपी को तोड़ने की कोशिशों में बाड़मेर में हमारा उम्मीदवार छीन ले गए.
बिना आरएलपी के पूरे राजस्थान में कांग्रेस की हवा नहीं बन पाती. कांग्रेस नेताओं को कोई गलतफहमी हो तो आठ कांग्रेस सांसदों में से कोई भी दो इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ ले और मैं भी दुबारा चुनाव लड़ लेता हूं. कांग्रेस से नाराज नहीं हूं, लेकिन उन नेताओं से राजी नहीं हूं, जो गठबंधन और मुझे जिताने में साथ नहीं थे. लोकसभा चुनाव में आरएलपी के 20 लाख वोट कांग्रेस को मिले तो उनके उम्मीदवार जीते. कुछ कांग्रेस नेताओं को मुझसे तकलीफ थी कि मैं मैदान में उतरा तो उनका कद कम हो जाएगा. उपचुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि खींवसर सीट के अलावा देवली उनियारा भी हमें मिले, क्योंकि देवली- उनियारा में आरएलपी के 20 हजार वोट कांग्रेस को मिले.
थर्डग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण पर कहा कि एकदम से यह फैसला करने से युवाओं में आक्रोश है. महिला विरोधी नहीं हूं, लेकिन युवाओं के साथ हूं. पीएम मोदी और सीएम शर्मा पहले भाजपा में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि झूठ बोलना उनकी पुरानी आदत है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…