उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मामूली बात को लेकर डाकिया से मारपीट की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरिया की है. बताया जा रहा है कि देवरी के ग्राम मोकला डाकघर में कार्यरत गहलोत वेंकटेश दोपहर में ग्राम डूंगरिया डाक पार्सल देने के लिए शुभम अहिरवार के घर पर गया था. डाक पार्सल देकर उसकी 4500 रुपए लेने के बाद वह जाने लगा. तभी शुभम ने पार्सल खोला और कहा कि जो सामान मंगवाया था, वह नहीं आया है. पैसे वापस कर दो, जब उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया तो शुभम ने डाकिया का बैग छीनकर मारपीट करने लगा.
इसके बाद डाकिया ने सिंगपुर पोस्ट ऑफिस से अपने साथी तरुण सकवार को बुलाया. इस बीच शुभम अहिरवार उसका भाई अनिल अहिरवार और मीना अहिरवार आ गए और तीनों मिलकर उनसे मारपीट करने लगे. साथ ही दस्तावेजों से भरा बैग छीन लिया. वेंकटेश की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीनों लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक