Rajasthan News: अजमेर. शहर में प्लास्टिक फैक्ट्री संचालक को सुपारी लेकर कत्ल होने से बचाने की धमकी देकर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर ले जाने और फिर पिस्टल के दम पर गांव के चौराहे पर घुटनों के बल बैठाकर 20 लाख रुपए फिरौती वसूल कर फरार हुए कुख्यात बदमाश कूका उर्फ कूका डॉन उर्फ सलमान को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
उनके पास से फिरौती की रकम से खरीदी गई एक एटियोस कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस अब फिरौती की बाकी रकम के साथ वारदात में प्रयुक्तपिस्टल एवं अन्य हथियारों के साथ उसके गिरोह के बाकी गुर्गों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कूका कुख्यात बदमाश मोखम सिंह का सगा भांजा है. फौरी पूछताछ में मालूम हुआ गिरोह ऐसी वारदातें अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अंजाम देता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में ग्राम सोमलपुर निवासी कूका उर्फ कूका डॉन उर्फ सलमान (24) पुत्र ताजू खान चीता, हरियाली का बाड़िया, सोमलपुर निवासी साजन (25) पुत्र सत्तार चीता तथा गांव लसानिया प्रथम, ब्यावर निवासी फिरोज (25) पुत्र अशरफ मेहरात शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के अनुसार इनमें से कूका तथा साजन को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से एक एटियोस कार बरामद की गई है जो कि दोनों ने यहां से फरार होने के बाददिल्ली में 2 लाख रुपए में खरीदना बताया है. जबकि फिरोज को पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए पहले ही दबोच लिया था. शहर में इस तरह की संगीन वारदात अंजाम देने की रिपोर्ट गत 19 जून को चंद्रवरदायी नगर निवासी प्लास्टिक फैक्ट्री संचालक नरेश मनकानी पुत्र भगवानदास ने रामगंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.
यह है आरोपियों का रिकार्ड
थाना प्रभारी खींची के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में से कूका पर रामगंज पुलिस थाने में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने चोरी, लूट, मारपीट जैसे प्रकरणों में 4 तथा गांधी नगर पुलिस थाने में बलात्कार के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है. जबकि उसके साथी साजन के खिलाफ रामगंज एवं अलवरगेट पुलिस थानों में मारपीट करने जैसे अपराधों के संबंध में तीन मुकदमे दर्ज हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News: अलेक्जेंडर खदान से लगी जमीनों में हो रही अवैध खुदाई, कीमती रत्नों के लिए धो रहे मिट्टी!
- Bihar News: 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, मुख्य सचिव ने बताया पूरा कार्यक्रम
- MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
- महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान कार्रवाई, 19 स्थानों पर 200 एकड़ जमीन अटैच… जाने अशोका रत्न समेत कहा-कहा है ये जमीने
- Sambhal violence: जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी