वाराणसी. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार शाम बाबा विश्वनाथ की नगर काशी पहुंची. नीता अंबानी विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आईं. जहां से वे सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन करेंगी.
नीता अंबानी वाराणसी पहुंचने पर कहा, “आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं. मैं ईश्वर के चरणों में यह निमंत्रण पत्र चढ़ाने आई हूं. पहले बाबा भोलेनाथ का दर्शन करुंगी. उसके बाद गंगा आरती करने जा रही हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं.
बता दें कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी वाराणसी पहुंच गई है. नीता अंबानी अपने बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका की शादी से पहले बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए काशी आई हैं. एयरपोर्ट से नीता अंबानी सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंची हैं और यहां पर दर्शन पूजन कर रही हैं.
नीता अंबानी दर्शन पूजन के बाद वाराणसी की गंगा आरती भी देख सकती हैं. नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए हैं. माना जा रहा है कि मनीष वाराणसी में शादी के लिए कुछ साड़ी कारोबारी और बुनकरों से भी मिलेंगे, ताकि मनपसंद डिजाइन शादी के लिए तैयार करवाई जा सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक