रायपुर. रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 20 नवंबर को सम्पन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीन को सीआरपीएफ के निगरानी में सुरक्षित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
आज ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे विकास उपाध्याय ने कहा कि 20 तारीख को चुनाव संपन्न हुए. इससे बाद से सभी ईवीएम मशीन सेजबहार के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया है. जिसकी सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान कर रहे हैं.
विकास ने कहा कि हमें सीआरपीएफ के जवान पर पूरा भरोसा है, लेकिन जिस प्रकार से देश में ईवीएम के साथ हैकिंग की बातें सुनाई में पड़ती है. केंद्र में और राज्य में एक पार्टी की सरकार है तो ये भी शक का विषय है.
विकास उपाध्याय ने कहा कि कर्नाटक और गुजरात के चुनाव के समय जो बातें हुई इस वजह से शक हो रहा है. वोटिंग और काउंटिंग के बाद जो बातें आती रहीं हैं. इस वजह से शक की सुई इन लोगों पर जाती है. इसलिए आज कांग्रेस के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात है.
विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता रात दिन चौबीस घंटे यहां रहकर निगरानी कर रहे हैं, और वरिष्ठ नेता इस प्रक्रिया को देखने के लिए यहां पर आते भी है.