सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) ने यह सौगात दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल (Madhya Pradesh League Scindia) में सिलेक्शन होगा.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह ने बुंदेलखंड के लिए अलग टीम की मांग की थी. MPL के दौरान ग्वालियर में ही आकाश ने महाआर्यमन से क्रिकेट टीम की मांग की थी. ऐसे में आकाश के मांग पर महाआर्यमन ने बुंदेलखंड को यह सौगात दी है. आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड के युवा भी क्रिकेट मैच में छक्के-चौके लगाते नजर आएंगे.

ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका दिग्विजय सिंह का पुतला: बंगले के बाहर प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी, जानें पूरा मामला  

गौरतलब है कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप का पहली चैंपियन जबलपुर लायंस की टीम बनी. रविवार को ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रोशनी में आयोजित फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को आठ गेंद पहले ही 33 रनों के अंतर से हरा दिया. वहीं फिल्म एक्टर शरद केलकर और आईपीएस मनोज शर्मा ने भी क्रिकेट का आनंद उठाया.

गाड़ी का नहीं है इंश्योरेंस तो करवा ले : अब ITMS से काटा जाएगा चालान, 5 हजार तक भरना पड़ सकता है फाइन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m