जालंधर : जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव की तैयारी फिर से शुरू हो गई है। इस बीच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।
इस बार में जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 16उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 7 को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया है।
इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए खारिज
जिन उम्मीदवारो के नाम खारिज हुए हैं उसमें अलग अलग पार्टी के लोग शमिल हैं। भाजपा, आप, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार इसमें हैं। अंजू अंगुराल (कवरिंग उम्मीदवार, भाजपा), करण सुमन (कवरिंग उम्मीदवार, कांग्रेस), अतुल भगत (कवरिंग उम्मीदवार, आप) और परमजीत मल्ल (कवरिंग उम्मीदवार, बसपा) इसके अलावा, इकबाल चंद, बलविंदर कुमार और महिंदरपाल के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक