संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जब एक आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाती है. लेकिन जब एक जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी शराब के नशे में धूत और अर्धनग्न अवस्था में ट्रिपलिंग करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाएं तो क्या उस पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करेगा? ये सवाल उठना लाजमी है… क्योंकि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के सीएमएचओ साहब जिम्मेदारियों को छोड़कर छोड़कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक चलाते नजर नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. जिसमें वह शराब के नशे में बताए जा रहे हैं और अर्धनग्न अवस्था में दो लोगों को बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे हैं. वायरल वीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है. जबकि रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.

ऐसे में यह कहना उचित होगा कि CMHO अभियान की मॉनिटरिंग को छोड़कर शराब के नशे में बाइक राइड का मजा ले रहे हैं. CMHO जैसे संवेदनशील पद की गरिमा को डॉ आरके मेहरा धूमिल कर दिया है. अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी CMHO के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m