IND vs AUS, T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप के सुपर 8 स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारने के बाद पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा. बता दें कि इस विश्व कप में यह पहली बार है जब भारत ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया है.

बता दें कि आज इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने खाता खोले बिना विराट कोहली को आउट कर कप्तान का फैसला सही साबित किया. हालांकि, रोहित आज अलग ही रंग में नजर आए और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. रोहित ने इस दौरान महज 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

रोहित ने स्टार्क के ओवर से 29 रन निकाले और दमदार बल्लेबाजी जारी रखी. रोहित एक समय शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्टार्क ने उनकी पारी का अंत किया. रोहित ने 41 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के जड़े. रोहित के आउट होने के बाद भले ही भारतीय पारी थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. वहीं, विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे और टूर्नामेंट में दूसरी बार खाता खोले बिना आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H