सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेशनर्सिंग फर्जीवाड़े में जहां एक तरफ सरकार कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस पर सियासत भी हो रही है। अब इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान सामने आया है। नर्सिंग की तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया को निलंबित करने पर अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। 

MP Nursing Scam: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया भी बर्खास्त, NSUI नेता बोले- मंत्री सारंग से इस्तीफा मांगे सरकार

अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में कुछ दिन पूर्व तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू और अब तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया को निलंबित कर दिया गया।  मगर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, रजिस्ट्रार, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस, तत्कालीन पीएस और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त पर सरकार कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है ? क्या सरकार सिर्फ छोटे मोहरों को शहीद कर बड़े मोहरों को बचाने में लगी है ?

Indore Crime News: रेकी करते दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के सोने चांदी के जेवरात किए बरामद

बता दें कि तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया को भी बर्खास्त कर दिया गया है। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। दिगवैया पर आरोप है कि उन्होंने नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में निर्धारित मापदंडों की अनदेखी की। कई ऐसी संस्थाओं को मान्यता दी गई, जो पात्र नहीं थे। इससे पहले नर्सिंग काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को भी सेवा से बर्खास्त किया गया था।  

ARUN YADAV

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m