रायपुर।मतदान के बाद अब कांग्रेसियों को ईव्हीएम की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. लिहाजा कई जगहों पर जहां कांग्रेसी मतगणना स्थल के बाहर टेंट लगाकर निगरानी में बैठ गए हैं. वहीं शुक्रवार की रात रायपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय मतगणना स्थल में सुरक्षा का जायजा लेने पहुँचे. विकास उपाध्याय सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतणगना स्थल पहुँचे यहां उन्होंने स्ट्रांग रूम पहुँचकर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात की साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी सुरक्षा व्यवस्था को देखा.
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में सीआरपीएफ की निगरानी में रखा गया हैं. विकास उपाध्याय ने कहा कि पूरे देश में ईव्हीएम मिलने वाली छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर इस बार कांग्रेस पार्टी मशीन की सुरक्षा को लेकर सजग हैं और किसी भी प्रकार जोखिम नहीं लेना चाहती हैं. लिहाजा शनिवार से मतगणना स्थल के बाहर ही कांग्रेस के कार्यकर्ता अब 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे. स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे.