शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: आज मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री  उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में बजट का प्रजेंटेशन होगा। जिसमें सभी मंत्री अपना सुझाव दे सकेंगे। इस दौरान कई प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी और उन पर मुहर लगेगी। इंफ्रास्टक्चर से जुड़े मामलों में PWD को नोडल एजेंसी बनाया जाएगा। 

सीएम डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकातकरेंगे। दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। सीएम आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे। 

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 16 अभ्यर्थियों का नामांकन सही 

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कल नामांकन पत्र जांच का आखिरी दिन था। इस दौरान 16 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया। 26 जून नाम वापसी का अंतिम दिन है। कल कई अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा। जिसकी मतगणना 13 जुलाई को होगी। 

इमरजेंसी की 50वीं बरसी आज

आज आपातकाल की 50वीं बरसी है। इस दिन बीजेपी मीसाबंदियों का सम्मान कर इमरजेंसी का दौर याद दिलाएगी। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे सम्मान समारोह होगा। जिला स्तर पर भी सम्मान समारोह होंगे। सभी जिलों में बीजेपी पदाधिकारी शॉल, श्रीफल देकर मीसाबंदियों को सम्मानित करेंगे।

घर-घर जाकर होगा बच्चों का हेल्थ चेकअप

आज से घर-घर जाकर बच्चों का हेल्थ चेकअप होगा। स्वास्थ्य विभाग 31 अगस्त तक दस्त और स्टॉप डायरिया अभियान चलाएगा। सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शुरुआत करेंगे। अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ORS और जिंक का वितरण भी करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m