लखनऊ. CM Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को योगी कैबिनेट की अहम बैठक है. बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह कैबिनेट मीटिंग होगी. बैठक सुबह 11 बजे से शुरु होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी.
जानकारी के मुताबिक कि कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. साथ ही सीएम योगी कई बड़े फैसले भी ले सकते हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठके कर रहे हैं. इसके पहले भी सीएम योगी एक कैबिनेट बैठक हो चुकी है.
चुनाव परिणाम के बाद सरकार का इन मुद्दों पर फोकस
बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेशभर की जनता से जुड़े जो कई मुद्दे हैं, उसको लेकर चर्चाएं की जाएंगी. इस दौरान कई प्रस्तावों को भी पास किया जा सकता है. खबर है कि चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान जो कमियां सामने आई थी, उस पर अब सरकार की फोकस है. उसी एजेंडे पर सरकार आगे काम करने की रणनीति बना रही है.
एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिफेंस कॉरिडोर के साथ मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए और एजुकेशन पॉलिसी को और बेहतर करने के लिए संबंधित मंत्री अपने-अपने प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पारित हो सकते हैं. उम्मीद है कि प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर आ सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक