उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क किनारे नाले में पलट गई। शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई बच्चे सिर्फ चोटिल हुए है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास की है।
वैन में सेन्ट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे। उनमें से कुछ बच्चों के सिर व मुंह में चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन आनंद श्री होटल के बाजू वाली घाटी से नीचे की तरफ आई और रोड क्रॉस कर सीधे सामने खुले नाले में जाकर पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। वैन के पलटते ही चीख पुकार मच गई। समीप में पान की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे जिन्होंने तत्काल दौड़कर वैन से बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। वैन को लोगों की मदद से सीधा किया गया। वैन ड्राइवर का कहना था कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पर पैरेंट्स मौके पर पहुंचे और घायल सभी बच्चों को अस्पताल लेकर गए। ये सभी बच्चे शनिचरी, शुक्रवारी, तिलकगंज और कृष्णगंज वार्ड के बताए जाते हैं।
खराब रिजल्ट पर एक्शनः 30 हाईस्कूल और 9 हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक