प्रतीक चौहान. रायपुर/नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल के कमांडेंट के पालतु डॉग ने आऱपीफ के जिस स्टॉफ को काटा था वो बेहद गंभीर बताएं जा रहे है, उन्हें नागपुर के किम्स अस्पताल में भर्ती करा गया है. इस मामले में 8 मार्च को लल्लूराम डॉट कॉम ने एक खबर प्रकाशित की थी.
सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ कमांडेंट नागपुर के घर में दो डॉग है. सूचना ये थी कि साहब के डॉग ने आरपीएफ के डॉग हेंडलर को उनके बंगले में ड्यूटी के दौरान काट लिया. सूत्र बताते है कि डॉग ने आरपीएफ स्टॉफ को इतना बुरे तरीके से काटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. तब स्टॉफ की सुध लेने कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा. लल्लूराम डॉट कॉम ने जब नागपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट से इस संबंध में बात की थी, तो उन्होंने अपने बंगले में डॉग होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन किसी स्टॉफ को काटे जाने की घटना से उन्होंने इनकार किया. उन्होंने स्टॉफ को स्ट्रीट डॉग के काटने की बात कही थी.
क्या बंगले में ड्यूटी करने के बुलाए जा रहे है स्टॉफ ?
अब सबसे अहम सवाल ये है कि यदि साहब के पालतू डॉग ने आरपीएफ के डॉग हेंडल को काटा तो वो डॉग हेंडर उनके घर क्या करने गया था ? ये आरपीएफ के लिए जांच का विषय है कि किनके आदेश पर डॉग हेंडलर डीएससी के बंगले में ड्यूटी करने गया था ? ये भी जांच का विषय है कि कही डॉग की कोई सेवा तो आरपीएफ स्टॉफ से नहीं करवाई जा रही थी ? ये विभाग के लिए जांच का विषय है.