Rajasthan News: लोकसभा में स्पीकर पद के लिए बीजेपी से ओम बिड़ला के सामने INDIA गठबंधन की ओर से के.सुरेश को मैदान में उतारा है। हालांकि ओम बिड़ला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा में भी ओम बिड़ला स्पीकर बनाए गए थे। बिड़ला ऐसे पहले सांसद होंगे जो लगातार दो टर्म में स्पीकर चुने जा रहे हैं।
बिड़ला इस बार कोटा संसदीय सीट से चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं, उन्होंने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को चुनाव हराया है। इससे पहले वे 2005 से 2014 तक कोटा नॉर्थ की विधानसभा सीट से लगातार विधायक रहे थे।
बिरला छात्र जीवन से ही संघ से जुड़ गए। बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े रहे और जिला व राज्य स्तर पर उसकी अगुवाई की। बिरला ने 2003 में विधानसभा चुनाव में कोटा दक्षिण सीट पर कांग्रेस के दिग्गज शांति धारीवाल को हराकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा।
2014 के आम चुनाव में पार्टी ने उन्हें कोटा सीट से लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया। बिरला ने मौजूदा सांसद इज्यराज सिंह को हराया। वहीं 2019 के आम चुनाव में बिरला ने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 279677 मतों से हराया। 2024 में भी उन्होंने कोटा बूंदी से प्रहलाद गुंजल को हरा लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन, विपक्ष के हंगामे के आसार
- CG News: अलेक्जेंडर खदान से लगी जमीनों में हो रही अवैध खुदाई, कीमती रत्नों के लिए धो रहे मिट्टी!
- Bihar News: 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, मुख्य सचिव ने बताया पूरा कार्यक्रम
- MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
- महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान कार्रवाई, 19 स्थानों पर 200 एकड़ जमीन अटैच… जाने अशोका रत्न समेत कहा-कहा है ये जमीने