Rajasthan News: जयपुर. पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रुपए की राशि मुहैया करवाएगी. यह राशि पात्र किसानों को तीन किश्तों में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर होगी. पहली किश्त ट्रांसफर करने के दौरान होने वाली कार्यक्रम की 30 जून संभावित तिथि तय की गई है. हालांकि इसमें अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा.
शुरुआत में एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करने की संभावना हैं. इसके बाद तीन किश्तों का फॉर्मेट तय कर दिया जाएगा. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है. पात्र किसानों को तीन किश्तों में दो हजार रुपए की मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि मुहैया करवाई जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के स्तर पर मंथन चल रहा हैं.
65 लाख से अधिक किसानों को फायदा
सम्मान निधि की फरवरी में जारी 16वीं किश्त की राशि का राज्य के 60.45 लाख किसानों को लाभ मिला था. हाल ही 17 वीं किश्त का लाभ करीब 65 लाख किसानों को मिल सका है. ऐसे में मुख्यमंत्री सम्मान निधि का फायदा भी इन सभी किसानों को मिल सकेगा. केन्द्र की ओर से हर साल तीन किश्तों में छह हजार रुपए की सम्मान निधि दी जा रही है. ऐसे में राज्य में भी सम्मान निधि में वृद्धि की दो हजार की राशि तीन किश्तों में ही दी जाएगी अर्थात एक किश्त में 600-700 की किश्त जारी की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन, विपक्ष के हंगामे के आसार
- CG News: अलेक्जेंडर खदान से लगी जमीनों में हो रही अवैध खुदाई, कीमती रत्नों के लिए धो रहे मिट्टी!
- Bihar News: 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, मुख्य सचिव ने बताया पूरा कार्यक्रम
- MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
- महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान कार्रवाई, 19 स्थानों पर 200 एकड़ जमीन अटैच… जाने अशोका रत्न समेत कहा-कहा है ये जमीने