अम्बाला. एक बार फिर से स्टेशन में ट्रेन में पथराव का मामला सामने आए है। यह घटना अम्बाला की है, जहां शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थराव किया गया है। राहत की बात यह है कि जब पथराव हुआ उस वक्त उस सीट में कोई भी पैसेंजर नहीं बैठा हुआ था।
मिली खबर के अनुसार बीती रात 10 बजे के बाद जब ट्रेन अम्बाला स्टेशन से गुजर रही थी तभी शरारती लोगों ने बोगी पर पत्थर फैंके गए। इस दौरान खिड़की का शीशा तक टूट गया। गनीमत यह रही कि जिस खिड़की का शीशा टूटा वह खाली थी।
इस पूरे मामले में प्रत्यक्ष लोगों का कहना है कि जैसे ही शरारती तत्व ने पत्थर फेंका और खिड़की का कांच टूटा तो बोगी में अफरा तफरी मच गई लोग आवाज सुनकर यह देखने लगे कि आखिर किस सीट का शीशा टूटा हुआ है। यह पहली घटना नहीं है जब ट्रेन पर पथराव हुआ है। इसके पहले भी कई ट्रेनों में इस तरह की घटना हो चुकी है। पथराव की खबर मिलते ही
मौके पर जीआरपी के जवान पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी किसी ने पत्थर फेंका था, लेकिन उस बार पत्थर खिड़की पर नहीं, बल्कि ट्रेन के निचले हिस्से पर लगा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक