कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में एक नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और दो दिन तक चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। परिजन आज नाबालिग को लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
थाने की पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के पुरंदर सिंह राजे अपने नाबालिग बेटे को लेकर आज पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने बताया कि 16 जून को नंदू ठाकुर उनके बेटे को घर से बाइक पर बैठा कर ले गया और एकांत जगह पर अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नाबालिग घर पहुंचा और पूरी बात मां-बाप को बताई। परिजन नाबालिग को लेकर मुरार थाना पहुंचे, लेकिन 2 दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
तीन बदमाशों ने नाबालिग से की मारपीट
जनसुनवाई में नाबालिग ने बताया की नंदू ठाकुर उनके घर के पास में ही रहता है। इसलिए उसके साथ चला गया जिसके बाद नंदू और उसके साथी अयान खान,अंकित अर्गल, निशांत जाटव ने उसके साथ मारपीट की। कट्टा दिखाकर उसे इतना भयभीत कर दिया कि वह ठीक से आपनी आप बीती भी नहीं सुना पाई। वायरल वीडियो में बदमाश मां बहन की गंदी गालियां देकर मारपीट करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक