Jagannath puri Mandir के ऐसे 5 रहस्य, जिसे आजतक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया

ओडिशा के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है.

800 साल से भी ज्यादा पुराने इस पवित्र मंदिर से जुड़ी ऐसी कई रहस्यमय और चमत्कारी बातें हैं जो हैरान कर देती हैं.

इसका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है.चलिए जानते है.

हवा से विपरित लहराता है झंडा

सबसे ऊपर रखे बर्तन का पकवान सबसे पहले पकता है फिर नीचे का

रसोई का रहस्य

जगन्नाथ मंदिर  इसकी ऊंचाई 214 फीट है.यहां मंदिर के शिखर की छाया हमेशा अदृश्य ही रहती है.

नहीं दिखती मंदिर की परछाई

12 साल में जगन्नाथजी, बलदेव और देवी सुभद्रा तीनों की मूर्तिया को बदल दिया जाता है.

12 साल में बदली जाती है मूर्तियां

पुरी के मंदिर के ऊपर से न ही कभी कोई प्लेन उड़ता है और न ही कोई पक्षी मंदिर के शिखर पर बैठता है.

नहीं नजर आते पक्षी