रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का बुलावा आ गया है. एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के बुलावे पर भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में किस तरह की स्थिति बनी हुई है. किसके पक्ष में परिणाम आ सकते है या फिर सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इन सभी विषयों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुए है पहले चरण में बस्तर संभाग औऱ राजनांदगांव जिले के 18 सीटों पर 12 नंवबर को मतदान हुआ है. वहीं दूसरे चऱण में 72 सीटों पर 20 नंवबर को चुनाव सम्पन्न हुए हैं. जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.