दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में करोड़ों रुपए की लागत से बने डैमों की हालत ठीक नहीं होने से जहां क्षेत्र के किसान परेशान हैं. वहीं शहपुरा के भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे अब WRD विभाग के खिलाफ आर-पार के मूड में है. विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित में विधानसभा में सवाल में उठाया है.
दरअसल, भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का आरोप है कि आदिवासी जिला डिंडोरी में अब तक जितने बांध डब्लूआरडी विभाग ने बनाए है. करीब 30 बांध उनके विधायक बनने से पहले ही बने है, उसमें केवल मछली पालन किया जा रहा है. लेकिन किसानों की सिंचाई के लिए कोई उपयोगी नहीं है और हर साल मरम्मत के नाम पर राशि की गड़बड़ी भी की जा रही है.
विधायक ने कहा कि नहर खोखले हो रहे हैं, भसक रहे हैं. जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब हमारे मुख्यमंत्री फाम में हैं तो हम भी फाम में हैं. देवरगढ़, कुकर्रा जलाशय, बिलगांव जलाशय. इसको लेकर विधानसभा में विधायक ने सवाल लगाया गया है. वहीं रोजगार गारंटी में भी मरम्मत का काम नहीं हुआ.
दर्दनाक हादसा : कूलर के करंट की चपेट में आईं मां-बेटी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक