शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली से भोपाल लौटेंगे। वे दोपहर 1 बजे मीसाबंदियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम मोहन सांसदों के डिनर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मीसाबंदियों का सम्मेलन आज

आपातकाल की 50वीं बरसी पर मीसाबंदियों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सीएम हाउस में दोपहर 12 बजे यह सम्मेलन शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे मीसाबंदियों को सम्मनित करेंगे। सीएम हाउस में प्रदेशभर से मीसाबंदी जुटेंगे।

26 जून महाकाल आरती: शेषनाग धारण कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

3 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर PCC चीफ

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज से तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। वे 26, 27 और 28 तारीख को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी तैयारियों को धार देंगे। कांग्रेस से विधायक रहे कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने के कारण यह सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट दिया है। इस सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

Ayodhya Ramlala Live Darshan 26 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए प्रातः कालीन आरती के दर्शन

आज जारी होगा नर्सिंग परीक्षा कैलेंडर

नर्सिंग परीक्षा कैलेंडर आज जारी होगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी आज परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगी। एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। नर्सिंग छात्रों की सभी परीक्षाएं अक्टूबर तक पूरी कराई जाएंगी। बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबी-बीएससी वर्ष 2019-20 के 20 हजार, वर्ष 2020-21 के 30 हजार, वर्ष 2021-22 के 10 हजार और वर्ष 2022-23 के 10 हजार छात्र है। इसके अलावा जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हजार से अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर तक होंगी। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कल बैठक कर अक्टूबर 2024 तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m