रायपुर. रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन को मतदान करते समय सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना भारी पड़ गया है. सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने आज खमतराई थाने में मतदान की गोपनीयता भंग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट लिखाई है.

दरअसल दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ. इस दिन रायपुर ग्रामीण से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन ने मतदान करते समय मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. इसकी जानकारी होने पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने शनिवार को ओमप्रकाश देवांगन के खिलाफ खमतराई थाने में मामला दर्ज कराया है.

खमतराई थाना ने बताया कि मतदान की गोपनीयता भंग करने एवं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की गई है. ओमप्रकाश देवांगन के खिलाफ धारा 126(2), 128, 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 के तहत मामला दर्ज किया है. खमतराई थाना ने केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.

आयोग ने लगाई थी पाबंदी

आपको बता दें कि मतदान के एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी कर मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के एरिया में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर पाबंदी लगाई थी. इसके उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को वीवीपैट की फोटो खींचने के बदले मतदाताओं को राशि देने की जानकारी मिली थी, इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर यह निर्देश दिया था.