बेंगलुरू। कर्नाटक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. हादसे की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र और यात्रियों को लेकर बस जा रही थी उसी दौरान मांड्या जिले के कंकणमरदी इलाके में ड्राइवर ने बस से अपना संतुलन खो दिया और बस नहर में जा गिरी. बस दुर्घटना की जानकारी लगते ही राहत और बचाव के कार्य भी शुरु किये गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं हादसे के बाद पीएमओ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपना दुख जताया.


पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को भगवान ताकत दें. उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मारे गए लोगों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है.