अयोध्या. यूपी के अयोध्या में विश्वस्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए योगी सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. संग्रहालय के निर्माण के लिये पर्यटन विभाग 90 साल के लिए पट्टे पर जमीन देगा. अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा,100 करोड़ का अन्य विकास कार्य किया जाएगा, जिसमें पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा.
राज्य सरकार ने अयोध्या के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय का एक प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. सीएम योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश से जुड़े विकास के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई. इस बैठक में कई प्रस्ताव को मंजूरी भी मिली तो वहीं मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में अब मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. जिसमें योगी कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर भी मोहर लगी है.
टाटा कंपनी करेगी संग्रहालय का निर्माण
टाटा कंपनी इस संग्रहालय का निर्माण करेगी. इसी के बाद अब सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय के निर्माण को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. इस संग्रहालय के आकार लेते ही अयोध्या में केवल श्री राम का भव्य मंदिर ही नहीं बल्कि मंदिर संग्रहालय के जरिए भारत के सभी प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी अयोध्या में हो सकेंगे. अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने को लेकर टाटा कंपनी 650 करोड रुपए की लागत से मंदिर संग्रहालय का निर्माण कराएगी. इसके अलावा 100 करोड रुपए अन्य काम पर खर्च होंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक