Om Birla Net Worth: सोने-चांदी के जेवर से लेकर घर तक, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं ओम बिरला
ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर के तौर पर चुना गया है.
कोटा से ही लगातार तीसरी बार सांसद बने ओम बिरला कमाई के मामले में भी पीछे नहीं है.
2019 से 2024 के बीच उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.
आइए जानते हैं कि ओम बिरला कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
ओम बिरला की कुल संपत्ति की बात की जाए तो इसमें बीते पांच वर्ष में दोगुना का इजाफा हुआ है.
उनकी कुल संपत्ति 10.61 करोड़ थी, जो बीते पांच साल के मुकाबले में दोगुना हो चुकी है.
2019 के हलफनामे पर नजर दौड़ाएं तो यह आंकड़ा 4.79 करोड़ रुपए था.
बिरला की पत्नी पेशे से डॉक्टर थी,मौजूदा समय में पति-पत्नी की आय 36 लाख रुपए सालाना है
सोना-चांदी और जेवर की बात करें तो उनके पास 39 लाख रुपए के गहने है.
जबकि उनकी पत्नी के पास तीन घर हैं. इनकी कीमत की बात करें तो करीब 5 करोड़ रुपए है.