कुमार इंदर, जबलपुर. Jabalpur Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की सिर पर पत्थर पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने इस को दुर्घटना बनाने की साजिश भी रची. हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक के ऊपर बाइक गिरा दी, जिससे यह लगे की ये हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना है.
दरअसल, बीती रात करीब 3 बजे गढ़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अंध मुख बाईपास के पास एक युवक की लाश पड़ी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की, लेकिन शुरुआती तौर पर लगा कि यह सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है.
घटना की जांच एफएसएल की टीम ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि युवक के सर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई है. हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने की साजिश रची गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक की बहन के आरोप के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
28 साल का मृतक सनी लोधी ड्राइवरी का काम करता है. मृतक की बहन के मुताबिक सनी लोधी का पिछले दिनो एक मुस्लिम युवक से विवाद हुआ था. हालांकि मृतक की बहन यह नहीं बता पा रही है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी या नहीं. बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात अपनी दुकान देखने के लिए गया था, तभी घर लौटते समय वक्त उसकी अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.
पिंडरई गांव का रहने वाला है मृतक
जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय युवक का नाम सनी सिंह लोधी था. हाल ही में कुछ महीने पहले गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास उसने एक पान की छोटी सी दुकान भी खोली थी, जिसमें वो कही कभार ही जाया करता था. मृतक बाहर से जबलपुर आया था, मृतक की बहन ने बताया कि सनी रात में दुकान देखकर आने की बात कह कर निकाला, लेकिन जब फोन आया तो ही पता चला कि उकसा एक्सीडेंट हो गया है. घर वालों ने जब मौके पर जाकर देखा तो शनि मृत हालात में मिला.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक